Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट हुए है. कहा जा रहा है कि किसी भी वक्त चुनाव का बिगुल बज सकता है. बीजेपी की तैयारी है कि एक बार फिर से सत्ता की कुर्सी हासिल करें तो दूसरे दल भी सत्ता की कुर्सी जीतना चाहते है. लेकिन इसका फैसला तो आने वाले वक्त में ही होगा. पर हां इनका फैसला करने वाले मतदाताओं की संख्या के बारे में आज हम आपको जरूर कुछ बड़े आंकड़े बताते है.

अगर इस बार मतदाताओं की संख्या पर गौर करे तो यह संख्या पिछले बार के मुकाबले बढ़ी है. सिर्फ उत्तर प्रदेश में करीब 26 लाख नए वोटर जुड़े हैं. प्रदेश में 20 लाख से अधिक युवा पहली बार अपने मतधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. ऐसे भी हो सकता है नए युवा इस बार कुछ बदलाव भी कर सकते है तो ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की पहली कोशिश यही होगी कि नए युवाओं को अपने पाले में लाए. यहां तक कि राजनीतिक दल चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं.

यूपी में वोटरों की संख्या
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 15,03,39,879 पहले थी. जो कि 23 जनवरी 2024 को 15,29,24,062 हो गई है. इसमें कुल 8,14,33,752 पुरुष और 7,14,82,605 महिला, 7705 थर्ड जेंडर इसके अलावा 1153 विदेशों में रहने वाले ओवरसीज मतदाता हैं.

इस बार 57,03,304 मतदाता सम्मिलित हुए और जबकि 31,19,121 मतदाता हटे. इस प्रकार 25,84,183 वोटर इस बार बढ़े हैं. जिसमें 25,77,967 पुरुष, 31,24,901 महिला और 436 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इतना ही नहीं इस बार 18-19 आयु वर्ग के 15.57 लाख नए वोटर जुड़े हैं.

युवाओं को साधने का प्रयास
वहीं, अगर पीएम मोदी की बात करे तो वो युवा वोटरों की अहमियत को समझते है, इसलिए हमेशा ही युवाओं को साधने की कोशिश करते है. इसके लिए प्रधानमंत्री समय-समय पर अभियान भी चलाते रहते है. केंद्र सरकार की ओर से ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान को आकर्षित करने में लगी है. पीएम मोदी का मानना है कि युवा डिजिटल क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए इनके वोट की शक्ति से लक्ष्य हासिल करना आसान है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान युवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version