Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज हो गई है. एक के बाद एक राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी का प्रयास है जनता को लुभा कर उन्हें अपनी साइड करने का, क्योंकि मतदाता का ही मत उन्हें सत्ता की कुर्सी दिलाएगा. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारी की पहली सूची जारी कर दी है. इसी बीच में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. साथ ही अखिलेश ने सपा को ज्वाइन करने वाले सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन भी किया है.
अखिलेश की प्रेस वार्ता
इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से एक साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. इतना ही नहीं बल्कि बहुत गंभीर घटनाएं हो रही है. बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन बीजेपी के राज में उन्हें इंसाफ तक नहीं मिल रहा है. अखिलेश आगे कहते है कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करती है. पूरे उत्तर प्रदेश को भाजपा ने आज गड्ढा युक्त बना डाला है.
बीजेपी पर साधा निशाना
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैंने तस्वीर नहीं देखी है. लेकिन आज लोकतंत्र और संविधान बचाने का समय है. उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत अच्छी तरह से करते हैं. लेकिन विदाई और भी ज्यादा अच्छी तरह से करते है. हिटलर भी ज्यादा समय के लिए नहीं रहा था. कुछ ऐसा ही इनके साथ भी होगा, क्योंकि इनकी भी 10 साल पूरे हो गए हैं.