https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

भूटान नरेश ने सीएम योगी के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, मेला का किया भ्रमण, मछलियों को खिलाया दाना

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज में संगम की धरती पर 144 बाद लगे महाकुंभ में भारत के साथ ही विदेशी श्रद्धालु पहुंचकर आत्मविभोर हो रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के दौरे पर पहुंचे भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सीएम योगी के साथ प्रयागराज पहुंचे। भूटान नरेश एक दिन पहले ही लखनऊ में पहुंचे थे, जहां उनका भव्य सत्कार किया गया। इसके बाद मंलवार को सीएम योगी और मंत्रियों के साथ महाकुंभ पहुंचकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। भूटान नरेश बड़ी बोट में सीएम योगी के साथ सवार होकर संगम का नजारा लिया और मछलियों को दाना खिलाया। इसके बाद सीएम योगी के साथ भूटान नरेश नें त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य दिया।



भगदड़ को लेकर आजाद अधिकार सेना पार्टी  करेगी प्रदर्शन

वहीं, महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर 6 फरवरी को आजाद अधिकार सेना पार्टी प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेगी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कि उनकी पार्टी महाकुंभ मामले में सामने आए विभिन्न गंभीर प्रकरणों के संदर्भ में परसों 6 फरवरी (गुरुवार) को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि विगत दिनों भगदड़ में तमाम लोगों की मौत होने और आहत होने के तथ्य सामने आए हैं. इसके विपरीत प्रशासन मात्र 30 व्यक्तियों के मृत्यु की बात स्वीकार कर रहा है और तमाम घटनाओं को सिरे से नकार रहा है।



प्रशासन के रवैये के कारण भारी असमंजस 

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि प्रशासन के इस रवैये के कारण भारी असमंजस और भ्रम की स्थिति बनी हुई है तथा इससे हताहत लोगों के परिवार वाले को भारी क्षति पहुंच रही है। इसके खिलाफ आजाद अधिकार सेना प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार से हताहतों की सही संख्या सामने रखनेप्रत्येक हताहत व्यक्ति को समुचित शासकीय सहायता दिए जाने और लापरवाह पुलिस प्रशासन के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी।

 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *