Noida: नोएडा पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दस बाइक बरामद किए हैं, जिसमें से 9 चोरी के हैं.

नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने सेक्टर 56 से तो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. एक मोटरसाइकिल इनकी है जिसे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए किया करता था.

उन्होंने कहा कि बरामद बाइक में से पांच की बारे में बता चल गया है. अलग-अलग जिलों में इसे लेकर केस दर्ज है. वहीं दो और मोटरसाइकिल को लोकेट करना है, जिसे इन लोगों ने बेचा है. एडीसीपी ने कहा कि ये लोग काफी शातिर हैं, अब तक 20 अधिक चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

उन्होंने कहा कि ये लोग नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक-स्कूटी की चोरी करते हैं. चोरी से मिले पैसे का इस्तेमाल ये लोग मौज मस्ती और नशे के लिए करते हैं. बता दें कि एक दिन पहले ही गाजियाबाद पुलिस ने भी दो पहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया था. इस दौरान गिरफ्तारी के साथ-साथ 21 चोरी के मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए थे. 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version