Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गड्ढा मुक्त और गंदगी मुक्त उत्तर प्रदेश का मुहिम चलाए हुए हैं. वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख के यथार्थ हॉस्पिटल से लेकर ऐस सिटी तक जाने वाली सड़क पर कई जगह गड्ढों और सड़क किनारे गंदगी से राजहंस, देविका, ट्राइडेंट, पैरामाउंट, स्टेलर जीवन और ऐस सिटी और बिसरख के हजारों निवासी रोज जूझ रहे हैं.

नेफ़ोमा के मुख्य सलाहकार और देविका निवासी दीपक दूबे ने बताया कि सड़क पर आए दिन बुजुर्ग और बच्चे चोटिल हो रह हैं. सड़क पर आप टहल नहीं सकते क्योंकि जगह जगह गड्ढे हैं और बदबू से सांस लेना दूभर होता है.

उन्होंने ग्रेटर नोएडा ऑथॉरिटी और स्वास्थ्य विभाग से यहां नियमित सफाई और गड्ढों को भरकर सड़क को ठीक करने की गुहार लगाई.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version