नोएडा प्राधिकरण के बाहर घर खरीददार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में लगभग 25 सोसाइटी के निवासी शामिल हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी अपने घर की रजिस्ट्री की मांग कर रहे हैं. सोसायटियों में रहने वाले लोग बिल्डर और प्राधिकरण के खामियाजे को भुगत रहे हैं. पूरे पैसे देने के बाद भी घर खरीदारों की रजिस्ट्री लंबे समय से नहीं हुई है. जिसके कारण रजिस्ट्री कराने की मांग को लेकर नोएडा प्राधिकरण के बाहर घर खरीदार प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.
25-30 सोसाइटियों के निवासियों ने किया प्रदर्शन
नोएडा प्राधिकरण कर आगंतुक कक्ष के बाहर बड़ी संख्या में करीब 25-30 सोसाइटीज के निवासियों ने फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर बड़ा धरना प्रदर्शन किया. जिसमें तमाम सोसाइटीज के फ्लैट खरीदारों ने संबोधित किया. जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती शालू दुग्गल नायर, नवीन मिश्रा, जे एस वेदी, कपिल देव, सौरभ सिन्हा, ग्रुप कैप्टन कमलेश गुप्ता, अमित तिवारी, महेश तिवारी, अरुण दयाल ,नवीन दुबे आदि ने संबोधित किया.
15 दिन का नोएडा प्राधिकरण को दिया गया समय
इस दौरान नवीन दुबे एडवोकेट ने कहा कि आज 15 दिन का समय नोएडा प्राधिकरण को दिया जा रहा है और अगर 15 दिनों में रजिस्ट्री नहीं खुलती है. तो तमाम संगठन जिनमें प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन मंच, भारतीय किसान यूनियन भानु सहित फ्लैट ओनर्स महासंघ, रेहड़ी पटरी यूनियन और तमाम संगठन संयुक्त रूप से कार व ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित संयुक्त मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे.
प्राधिकरण के अधिकारियों ने फ्लैट ओनर्स को दिया आश्वासन
ग्रुप हाउसिंग के एसीईओ क्रांतिवीर सिंह व ग्रुप हाउसिंग महाप्रबंधक विवेक गोयल को बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया कि दिनांक 4 दिसंबर को फ्लैट ओनर्स की वार्ता सीईओ लोकेश एम से कराने का आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के श्री आशीष चौहान ने भी फ्लैट ओनर्स की सभा को ऊर्जावान तरीके से संबोधित किया और कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का आश्वासन दिया.