अलीगढ़ में एक युवक की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव खेत में मिला है। युवक के हाथ और मुंह को बांधा गया था। उसकी गर्दन धारदार हथियार से काटने के बाद पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जला दिया गया। थाना छर्रा के अतरौली रोड स्थित गुप्ता मोड़ के निकट हबीबपुर बंबा के पास खेत में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हुई है। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है।

शिनाख्त नहीं हो सकी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बता दें कि 2 दिसंबर की सुबह लगभग 11 बजे खेत में शव पड़ा देख ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर सीओ छर्रा महेश कुमार एवं थाना कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करते हुए शव की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों को बुलाकर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं मिली। सूचना पर एसपीआरए मुकेश चन्द्र उत्तम, एएसपी अरीबा नोमान, एसडीएम अतरौली साहिल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version